Tuesday, April 14, 2015

श्री आईमाताजी की पवित्र नगरी बिलाड़ा, जोधपुर

अखंड ज्योति केसर, आई माता जी का बडेर, आई माता जी मंदिर, आईमाताजी की पवित्र नगरी, दीवान श्री माधुसिंग जी साहब, श्री 
 
1
 
2
 
 
 
aaiji2
 
राजस्थान के जोधपुर जिला के बिलाड़ा गांव श्री आईमाताजी की पवित्र नगरी में राजस्थान के जोधपुर जिला के बिलाड़ा गांव में है जोधपुर से 80 किलोमीटर दूर जयपुर रोड पर गांव बिलाड़ा की सीमा में स्थित है। बिलाड़ा श्री आईमाताजी की पवित्र नगरी के रूप में संपूर्ण भारत में प्रसिद्ध है| मां आई माताजी का विश्व विख्यात मंदिर। यह भी एक तीरथ धाम है,
madhavsinghjidiwansa
दीवान श्री माधुसिंग जी साहब
 
नवदुर्गा अवतार श्री आईमाता जी ने गुजरात के अम्बापुर में अवतार लिया| अम्बापुर में कई चमत्कारों के पश्चात श्री आईमाता जी देशाटन करते हुए बिलाड़ा पधारे| लेकिन इसे केशर ज्योति मंदिर के नाम से भी देश और दुनिया के लोग जानते हैं।यहाँ पर उन्होंने भक्तों को ११ गुण व सदैव सन्मार्ग पर चलने के सदुपदेश दिए। तथा ये ११ गुण आज भी लोग जानते है तथा उनके दिए हुऐ आशीर्वाद समज पालन करते है फिर एक दिन उन्होंने हज़ारों भक्तों के समक्ष स्वयं को अखंड ज्योति में विलीन कर दिया| इसी अखंड ज्योति से केसर प्रकट होता है जो आज भी मंदिर में माताजी की उपस्थिति का साक्षात् प्रमाण है। इसीलिए राजस्थान में सदियों से बिलाड़ा की महिमा का वर्णन कुछ इस प्रकार से किया जाता है

aaima
3आई माता जी का बडेर
बिलाड़ो बलिराज रौ, जठै आई जी रौ थान |
गंगा बहवे गौरवे, नित रा करौ सिनान ||
aai1
लेकिन इसे केशर ज्योति मंदिर के नाम से भी देश और दुनिया के लोग जानते हैं। यह पर अनेक श्रद्धालुओं का मत है किआई माताजी साक्षात मां जगदम्बा की अवतार थीं। अब से लगभग एक हजार वर्ष पूर्व जिस स्थान पर यह भव्य मंदिर है, वहां मां अपने इष्ट देव की पूजा अर्चना किया करती थीं। यह आज मंदिर परिसर में स्थित है। मां के ज्योर्तिलीन होने पर उनकी इच्छानुसार उनकी फोटो की स्थापना की गई। यह विश्व का पहला मंदिर है जो यहाँ फोटो की पूजा होती है बताते हैं कि मां आई माताजी के आशीर्वाद से ही माधवसिंग जी दीवान बने जो पहले दीवाना हुए थे और बिलाड़ा,जोधपुर के दीवान कहलाये । मां के अनुयायी केवल राजस्थान में ही नहीं, देशभर में हैं, जो समय-समय पर यहां दर्शनों के लिए आते रहते हैं।
aai2
संगमरमर से बने मंदिर की भव्यता देखते ही बनती है। मुख्य दरवाजा पार कर मंदिर के अंदर पहुंचे। वहां जैसे ही दूसरा गेट पार किया, मन में बहुत ही सकुन होता है जैसे हम सरवग में आ गए है । और यह पर सुबह चार बजे मंगला आरती और सायं सात बजे साज़ आरती के समय मंदिर देखने लायक होता है।
 
आई माता कथा एक सामान्य ग्रामीण कन्या की कथा है, लेकिन उनके संबंध में अनेक चमत्कारी घटनाएं भी जुड़ी बताई जाती हैं, जो उनकी उम्र के अलग-अलग पड़ाव से संबंध रखती हैं। जैसे मोहम्द गजनवी भारता को लूटता हुआ बिालरा आया था इस मंदिर को तथा यह की सपति लूटकर लेजाना चाहता था उसको यह से भगाया था उसको साक्षात दर्शन दिए मोहम्द गजनवी आई माता जी परनाम करके यह से चला गया था बताते हैं मंदिर के मुख्य द्वार पर संगमरमर पर नक्काशी को भी विशेष रूप से देखने के लिए लोग यहां आते हैं। चांदी के किवाड़, सोने के छत्र के आई माता जी की गादी जिस पर आई माताजी विराजमान होते थे ।
aai5
आई माता जी मंदिर तक पहुंचने के लिए जोधपुर से बस, जीप व टैक्सियां आसानी से मिल जाती हैं। बिलाडा-जोधपुर रेल मार्ग है यह मंदिर। वर्ष में दो बार नवरात्रों पर चैत्र माह में इस मंदिर पर विशाल मेला भी लगता है। तब भारी संख्या में लोग यहां पहुंचकर मनौतियां मनाते हैं। श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए मंदिर अंदर धर्मशालाएं भी हैं। जो मंदिर की तरफ़ा से लोगो का विशेष ध्यान रखता है ।
aai4
मां आई माता के मंदिरआने जाने वालों की मनोकामना पूरी होती है।